धनबाद,केयर एंड सार्व फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 16 दिसंबर शनिवार दोपहर 3 बजे पेंट,शर्ट,साड़ी, शॉल,गरम कपड़ा,जैकेट,स्वेटर वितरण किया गया ।जो गाँव नगरकियारि,गोविंदपूर प्रखंड,धनबाद से बरवाअड्डा जीटी रोड से लगभग छ किलोमीटर आगे है। आपको बता दे की केयर एंड सार्व फाउंडेशन प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन करने के साथ-साथ कई सामाज सेवा कार्यक्रम करते हैं और जरूरतमंदों का सेवा करते है।
आज का ईस कर्जक्रम मै रॉबिन चटर्जी,नीलकमल खावस,असीम कुमार मल्लिक,ऐश.के.पी. सिन्हा,अनिकेत मल्लिक,रूमा मल्लिक,रूपा सिन्हा और अजय कुमार सदस्य ने उपस्थित थे।