धनबाद:सिजुआ स्टेडियम में खेले गए मैच में मुगमा एफ सी 3-1 से टाटा फिडर सेंटर को पराजित किया। मुगमा एफ सी के अशोक कुमार 41वें मिनट, गौरभ केवट 71वें मिनट,गौरभ वाउड़ी 73 वें मिनट मे गोल किया। जबकी टाटा फीडर सेंटर के एक मात्र गोल सुभाष बरुआ 76 वें मिनट मे किया। निर्णायक की भूमिका बजरंग चौहान,सुदन लाल सोरेन, संजय हेंब्रम, चिटुं हाजरा ने निभाया।