Posted by Dilip Pandey
कतरास (धनबाद): मिलकर लगाएंगे हम सब इतना जोर, कभी नहीं पड़ेगा मिशन एयरपोर्ट धनबाद कमजोर …..ये नारा बुलंद किया। प्रधानाचार्य सुमन मिश्रा ने जब मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की टीम राजेंद्र उच्च विद्यालय कतरासगढ़ पहुंची। बच्चों को पोस्टकार्ड अभियान से जोड़ने हेतू अपील करने के लिए मंगलवार को मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की टीम एकडा, लोयाबाद, नया मोड़,पांडेडीह, तेतुलमारी, सीजुआ, पंचगढ़ी, कतरास, काको मठ,भूली का दौरा किया।
लोयाबाद चैंबर, कतरास चैंबर, भूली चैंबर के सदस्यों ने मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह का जोरदार स्वागत किया और हर तरह से समर्थन सहयोग देने का आश्वासन दिया।
राजेंद्र उच्च विद्यालय में टीम का स्वागत प्रधानाचार्य सुमन मिश्रा, शिक्षक दीपाली खातून, वीणा पांडे, अजीत कुमार ने किया।
आज 24 विद्यालय मे 4250 पोस्टकार्ड वितरण किया गया। मिशन टीम के सदस्य अनिल कुमार जैन, धीरज कुमार, गोलू कुमार, घनश्याम सिंह आदि उपस्थित थे।