हर घर, नल का जल, ना मिलने से नाराज़ होकर आक्रोश में जल जीवन आग्रह यात्रा निकाला

Posted by Dilip Pandey


जोड़ापोखर (धनबाद): झरिया विधानसभा के वार्ड संख्या 49 अंतर्गत लक्ष्मी कॉलोनी के लोगो ने हर घर नल का जल ना मिलने से नाराज़ होकर आक्रोश में जल जीवन आग्रह यात्रा निकाला गया। इस यात्रा का नेतृत्व समाजसेवी सह शिक्षक सलीम आजाद ने किया।यात्रा लक्ष्मी कॉलोनी से नुनुडीह विवाह भवन तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गई, जहाँ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जारी था।

लोगो की भीड़ पहुँचकर एक ज्ञापन कार्यक्रम में जल विभाग के लगे कैम्प के अधिकारी अंचल अधिकारी के नाम से सौपा गया। नेतृत्वकर्ता श्री आज़ाद ने बताया कि लक्ष्मी कॉलोनी, परबाद तथा जोगनकोचा में हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर जल देने की बात कही गयी थी, परंतु लक्ष्मी कॉलोनी से भेदभाव करते हुए परबाद तथा जोगनकोचा में ही जल उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि पाइप लाइन लक्ष्मी कॉलोनी से ही गुजरा है। उन्होंने कहा कि जब तक लक्ष्मी कॉलोनी के हर घर मे जल नही मिला जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन के जरिये नल का जल उपलब्ध कराने की मांग की गई है।मौके पर मौजूद अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 26 दिसम्बर तक सरकार आपके द्वार की समाप्ति के बाद लक्ष्मी कॉलोनी में आकर जाँच की जाएगी, तथा हर संभव जल देने का प्रयासरत रहेगा।

मौके पर धनेश्वरी देवी, माकूल देवी, राजकुमारी देवी, पार्वती देवी, गोरकी देवी, चंचला देवी, अमन कुमार पासवान, विशाल कुमार, रंजीत पासवान, विशाल सिंह, राजवीर पासवान, सिद्दीक अंसारी, टिंकू तांती, शाहजहाँ बेगम आदि उपस्थित थे।

Related posts