सरस्वती विद्या मंदिर मे पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन ,प्रांतीय कला संगम के विजेताओं को किया पुरस्कृत

Posted by Dilip Pandey
सिंदरी (धनबाद): सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को समारोह का आयोजन कर प्रांतीय कला संगम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।प्रांतीय कला संगम -2023 विगत 15-17 दिसंबर तक राजकमल विद्या मंदिर धनबाद में आयोजित किया गया था।जहां झारखंड राज्य के 47 विद्या मंदिरों के 941 छात्र छात्राओ ने अपने कला का प्रदर्शन किया था।

सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी उपविजेता बना था।
समारोह मे सेवानिवृत्त परियोजना प्रबंधक पीडब्लूडी मधुरेश कुमार वर्मा.शंकर प्रसाद सिंह. कृष्णा कुमार. अजीत कुमार मिश्रा .शशिभूषण कुमार गुप्ता .महेंद्र यादव. प्राचार्य सुनील कुमार पाठक. उप प्राचार्य रंजना सिंह. सत्येंद्र तिवारी .बर्नाली बनर्जी ने कला संगम के विजेताओं को पुरस्कृत किया ।

कार्यक्रम में विभूषित सिंह. रिद्धिमा सिंह. रिद्धि हलधर दिलप्रित. रमेश यादव को पुरस्कृत किया गया।
मंच संचालन नरेश और धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार पाठक ने किया।

Related posts