Posted by Dilip Pandey
धनबादः मंडल कार्यालय धनबाद के हिंदी लाइब्रेरी में रेल प्रशासन एवं यूनियन की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें कर्मचारियों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की गई। सहायक महामंत्री ओम प्रकाश ने धनबाद मंडल के सभी विभागों में कर्मचारियों के रुके हुए एम एसीपी, सेवानिवृत्ति रेल कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा, फैमिली पेंशन, सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन का शुरू नहीं होना, बंचिंग के लाभ का नहीं मिलना, एक समय पर नियुक्त होने के बावजूद वेतन में अंतर होना, दूसरे जॉन/मंडल से आए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को बंचिंग का लाभ नहीं मिलने पर चिंता जताया।
साथ ही सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष के लिए निर्वाचित होने पर डीके पांडे एवं फिर से अपर महामंत्री के पद पर नवनिर्वाचित होने के लिए जियाउद्दीन जी एवं दोबारा सहायक महामंत्री के पद पर नवनिर्वाचित होने के लिए ओमप्रकाश जी, धनबाद मंडल से नवनिर्वाचित केंद्रीय संगठन मंत्रियो ने सुभाष सुमन दत्ता का स्वागत किया।
बैठक में उपस्थित यूनियन के पदाधिकारी अपर महामंत्री साथ में स्थाई वार्ता तंत्र के प्रभारी/धनबाद मंडल के कामरेड जियाउद्दीन , सहायक महामंत्री कामरेड ओम प्रकाश, धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी एनके खवास,पिंटू नंदन,शिवजी प्रसाद,सोमेंद्र दत्त,तपन भट्टाचार्य,नेताजी सुभाष,जेके साह,आईएम सिंह,अमित किशोर,अजय कुमार तिवारी,चंदन कुमार शुक्ला,बृज किशोर साहू,अमित शेखर,पीके सिन्हा,रुपेश कुमार,एमपी महतो,विकास,आर एन चौधरी,सुरेंद्र कुमार,अजीत कुमार,एके श्रीवास्तव,सुनील कुमार सिंह,अनिल कुमार,कपिल देव,यूके सिंह,एसएन वर्मा,रामरक्षा,संजीव नयन,गिरिजेश आदि मौजूद थे।