धनबाद जिला बाल सरंक्षण ईकाई चाइल्ड हेल्प लाइन जिले में महिलाओं और बालक/बालिकाओं के सुरक्षा,नई चेतना 2.0 ,का प्रोग्राम महीला सह सशक्तिकरण जन जागरूकता अभियान दिनांक 20/12/2023 को रेलवे स्टेशन धनबाद के परिसर में आयोजन किया गया
इस जागरूकता के माध्यम से चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम अजमत फातिमा और मो मोफिज ,हुबलाल दास ने उपस्थित यात्रियों, सफाईकर्मियों, स्टेक होल्डर, कुलियों,वेंडरों के बीच चर्चित कर महिला सशक्तिकरण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को दूसरों से आगे निकलने और समाज में समान अधिकार प्राप्त करने का मौका देना है। महिला सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी साक्षरता है। एक शिक्षित महिला आत्मविश्वासी, मुखर और निर्णय लेने में सक्षम होती है। खासकर भारत जैसे देश में, अगर महिलाओं को पढ़ने का मौका मिले तो वे इंदिरा गांधी की तरह प्रधानमंत्री, किरण बेदी की तरह आईएएस, या इंदिरा नूयी जैसी मशहूर सीईओ बन सकती हैं क्योंकि महिलाओं में उनके अधिकारों को समझने के लिए उनके बीच जागरूकता महत्वपूर्ण है के बारे में बतलाया और चाइल्ड हेल्प लाइन एक नि:शुल्क सेवा है, जिसका फायदा गुमशुदा, बाल विवाह, बाल मजदूरी अन्य समस्याओं से परेशान बच्चे ले सकते हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन बच्चों के मूल अधिकार दिलाने की कोशिश है। चाइल्ड हेल्पलाइन ऐसे बच्चों के लिए है, जिनको सेहत, शिक्षा, खाने-पीने आदि सुविधाएं या न्याय नहीं मिल पाता है।योजनाओं, प्रावधानों हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन , का व्यापक प्रचार-प्रसार शामिल है। बालिकाओ को सुरक्षा हेतु हेल्प लाइन पर जानकारी देने के लिए जागरुकता किया गया