Posted by Dilip Pandey
धनबाद/ग्वालियर:अटल बिहारी वाजपेई – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर में
बतौर विशिष्ट अतिथि और अतिथि वक्ता के रूप में दो दिवसीय कार्यशाला (द्वितीय अटल अनुसंधान और इनक्यूबेशन कांक्लेव – 23) में शामिल होने के लिए धनबाद से गवालियर पहुंचे। कोयला अधिकारी और पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा ने यह बात कही।
बताते चलें कि ग्वालियर संस्थान में दो दिवसीय अटल रिसर्च इनोवेशन कांक्लेव 2023 का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 18 दिसंबर से 19 दिसंबर तक हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह द्वारा देव कुमार वर्मा तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होने अपने उदबोधन में आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी, विद्वानो द्वारा बताए गए अनुभवों का लाभ लेंगे।
उक्त कार्यक्रम भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया है।अपने प्रारंभिक उद्बोधन मे कार्यक्रम के सलाहकार प्रो. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा उक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी।उक्त कार्यक्रम को देश-विदेश के विख्यात विद्वानों द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभिक उद्बोधन संस्थान वियतनाम में भारत के काउंसिल जनरल डॉक्टर मनमोहन शेट्टी,बी के साहू निदेशक एवं प्रीत यादव द्वारा किया गया।इसी कड़ी में वियतनाम में भारत के काउंसिल जनरल डॉक्टर मनमोहन शेट्टी ने प्रारम्भिक उद्बोधन में भारत सरकार के स्टार्टअप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। संस्थान ने देव कुमार वर्मा को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया। डॉ. प्रीत यादव द्वारा अपने उद्बोधन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें दोहराई यही समय है सही समय है, भारत का अनमोल समय है की दिशा में सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।डॉ बी. के. साहू द्वारा अपने उद्बोधन मे इनोवेशन की दिशा में भारत बर्ष द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासो के बारे में बताया।भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
दो दिवस तक चलने वाले कार्यक्रम में देव कुमार वर्मा ने संस्थान के सभी विभागों का दौरा एवं अनुसंधानकर्ताओं में प्राध्यापकों की चर्चा पर अपने विचार भी दिए।
देश के इतने प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में देव कुमार वर्मा को आमंत्रित तथा स्थान देने के लिए पूरे पाठशाला की टीम ने बधाई दी और कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बातें की जहां देश-विदेश से इतने लोगों के बीच में पाठशाला को भी अपनी पहचान बनाने का मौका मिला l