Posted by Dilip Pandey
पाथरडीह (धनबाद) : कांडरा बाजार सिंदरी मेन रोड के बगल ड्रेन बनवाने की मांग को लेकर वार्ड 53 के नागरिकों ने नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम को एक हस्ताक्षर युक्त प्रेषित कर मांग की है।
वही समाजसेवी सुनील दुबे ने बताया की कांडरा बाजार रोड के किनारे ड्रेन बन रहा है,लेकिन दक्षिण की ओर से एक किलोमीटर ड्रेन नहीं बनाया जा रहा है, ठिकेदार से बात करने पर कहा की जितना का आदेश था उतना काम कर दिया गया है, अब नया आदेश आने के बाद ही काम हो सकेगा।
वही कांडरा बाजार वासियों का कहना है की अगर ड्रेन नहीं बना तो सारा सड़क का पानी दुकान और घर में घुस जाएगा, जिससे बहुत ही दिक्कतों का सामना हम सभी को करना पड़ेगा, इसलिए आग्रह पूर्वक हम सभी का कहना है की इसे अविलंब पहल करने की कृपा करे।
इस मौके पर बी गोराई,अशोक महतो,आकाश कुमार,राजेश कुमार मंडल, कृष्णा चंद महतो,प्रवीण कुमार मंडल,दुर्गा प्रसाद मंडल, रामू मंडल आदि उपस्थित थे।

