सिंदरी के वार्ड 53 एवं 54 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Posted by Dilip Pandey
सिंदरी (धनबाद):सिंदरी के वार्ड 53 स्थित डीएवी उच्च विद्यालय टासरा, गोशाला तथा वार्ड 54 स्थित डॉ. एसपीएम इन्टर कॉलेज सिंदरी मे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया।

दोनों शिविरों में सैकड़ों की संख्या में जरुरत मंद महिला, पुरुषों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए आवेदान दिया।

कांड्रा बाजार के आम नागरिकों ने कांड्रा में बन रहे नाला के दक्षिणी छोर में करीब एक किलोमीटर तक नाला नहीं बनने की शिकायत से संबंधित आवेदन देकर दक्षिणी छोर में नाला निर्माण कराने का आग्रह किया है।

वहीं दिव्यांगों ने बैट्री चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का आवेदन दिया। राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन आदि के लिए अधिक आवेदन पड़े। वार्ड 53 के नगर निगम अधिकारी विकास कुमार चंद्रा ने बताया की कुल 1258 आवेदन प्राप्त हुए हैं ,वहीं वार्ड 54 के सहायक नगर आयुक्त दीपक कुमार ने बताया की कुल 743 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

सिंदरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार और विदेशी सिंह ने गौशाला मोड से कुंवर सिंह चौक तक के जर्जर मुख्य सड़क और कुंवर सिंह चौक से मनोहरटांड तक के सड़क के तत्काल मरम्मत का आवेदन पत्र दिया ।

Related posts