गांधी रोड सब्जी बागान के दर्जनों युवकों ने थामा कांग्रेस का दामन

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: गांधी रोड सब्जी बागान में रविवार को मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के समक्ष दर्जनों युवकों ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह और हारुन राशिद के नेतृत्व में संतोष सिंह में आस्था व्यक्त कर कांग्रेस का दामन थामा। मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा सब्जी बागान के युवकों की तरह जिले में तमाम क्षेत्रों युवा में कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं,साथ ही जिले में अनेक कार्यक्रम भी कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है जिससे कांग्रेस मजबूती की ओर है।आगामी 2024 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी एक सशक्त संगठन बनकर खड़ा रहेगी एवं भाजपा के सांसद एवं विधायक को हराने के लिए हमने योजनाबद्ध तरीके से जमीनी स्तर पर, गांव स्तर, प्रखंड स्तर एवं मोहल्ला स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए मैं स्वयं जा रहा हूं, हमारी कांग्रेस की टीम, हमारे नगर अध्यक्ष, सभी मिलकर साथ में कार्य कर रहे उम्मीद है कि शीघ्र धनबाद में कांग्रेस एक सशक्त संगठन बनकर उभर कर आएगी और आने वाले समय में धनबाद का सांसद कांग्रेस का होगा। कांग्रेस नेता हारून रशीद ने बताया हम युवा अगले लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर बहुत कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम आने वाले समय में साबित होगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के लक्ष्मी देवी, दीपक यादव, लालबाबू यादव, सूरज वर्मा, सानू यादव मंटू राम उपस्थित थे तथा आलोक मालाकार, गुड्डू चौधरी, अमित भगत, पंकज कुमार, अख्तर अंसारी,मुन्ना गुप्ता, धीरज सिंह, अल्ताफ अंसारी, अजय तथा अन्य युवकों ने कांग्रेस ज्वाइन किया।

Related posts