अवैध खनन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद, अंचलाधिकारी बाघमारा, सीआईएसएफ की टीम, स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से की छापेमारी

Posted by Dilip Pandey

■आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देशानुसार बाघमारा अंतर्गत महुदा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद, अंचलाधिकारी बाघमारा, सीआईएसएफ की टीम, स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।

■अनुमंडल पदाधिकारी,धनबाद श्री उदय रजक ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध खनन का मुहाना पाया गया। साथ ही लगभग 1000 से अधिक बोरे में अवैध कोयला पाया गया, जिसे सीआईएसएफ को सुपुर्द कर दी गई। वहीं जिस स्थान पर अवैध कोयला पाया गया उस जमीन के मालिक एवं अन्य संबंधित पर एफआईआर की कार्रवाई भाटडीह ओपी में की जा रही है।


Related posts