कुसुंडा क्षेत्र के आना आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग से टिकियापाड़ा बस्ती के कई घरों पर पत्थर गिरने से चार बच्चों के घायल होने की खबर अखबारों में प्रकाशित की गई थी



■कुसुंडा क्षेत्र के आना आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग से टिकियापाड़ा बस्ती के कई घरों पर पत्थर गिरने से चार बच्चों के घायल होने की खबर अखबारों में प्रकाशित की गई थी। जिस पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी, झरिया श्री राम सुमन प्रसाद द्वारा घटनास्थल पर जांच की गई।

■जांच करने गए अंचलाधिकारी झरिया को स्थानीय लोगों द्वारा एक आवेदन सौंपा गया। आवेदन के माध्यम से स्थानीय लोगों ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एवं मोहल्ले के कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए।

■स्थानीय द्वारा दिये गए आवेदन पर जांच के दौरान अंचलाधिकारी झरिया ने पाया कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण पत्थरों के टुकड़े उड़ कर बस्ती क्षेत्र में गिरने से 21 वर्षीय मोहम्मद हसनैन जो घायल होने के कारण अस्पताल में है, किंतु किस अस्पताल में है यह स्थानीय द्वारा नहीं बताया गया और न हीं चिकित्सा हेतु भर्ती होने संबंधी प्रमाण दिया गया। वहीं ढाई वर्षीय मोहम्मद अफरीदी जो घायल हो गए हैं जिसे देखने पर सिर में मामूली चोट का निशान पाया गया।

■जांच के दौरान अंचलाधिकारी झरिया द्वारा बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें घटनास्थल पर मामले की जानकारी के लिए बुलाया गया किंतु परियोजना पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए, ना हीं इनके द्वारा कोई लिखित पक्ष उपलब्ध कराया गया है।

Related posts