धनबाद/झारखंड: नए साल 2024 के जश्न को लेकर धनबाद है तैयार।

Posted by Dilip Pandey
#Dhanbad:जी हां अंग्रेजी नववर्ष कुछ ही दिनों में आने वाला है। देश के विभिन्न हिस्सों में लोग इसको मानने को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं।
#नव वर्ष के जश्न को लेकर क्या है धनबाद के आमोरे होटल्स एंड रिजॉर्ट की तैयारियां?

#वैसे तो धनबाद के विभिन्न होटल और रिजॉर्ट ने अपने अपने तरीके से लोगों के जश्न मनाने की तैयारियां की है लेकिन आमोरे होटल्स एंड रिजॉर्ट की तैयारियां कुछ खास है।

#इस नव वर्ष कि पूर्व संध्या पर लोगों को अपने गानों से झुमाने के लिए देश की मशहूर सिंगर अर्पिता सरकार आ रही है तो वहीं डी जे की धुन पर लोगों को थिरकाने के लिए लक्की इंद्राणी अपना जलवा बिखेरेंगी।

#तो वहीं नववर्ष को लेकर लोगों को गुदगुदाने अमित फुहार आ रहें हैं।

#आमोरे होटल एंड रिजॉर्ट में नव वर्ष की तैयारियां जोरों पर है।

#इस होटल में यह कार्यक्रम आयोजित करवा रही संस्था फैंटास्टिको के संचालक ने मिडिया को बताया कि इस कार्यक्रम में जो कलाकार शिरकत कर रहे हैं वो इस से पहले भी धनबाद में कई सफलतम शो कर चुके हैं।

#आगे उन्होंने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद में हो रहे इस धमाकेदार शो के पासेस मधुलिका होटल और सभी मधुलिका आउटलेट स्टोर पर उपलब्ध हैं।

#साथ ही साथ उन्होंने बताया की वैसे लोग जो पास की जानकारी फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए कम्पनी ने एक नंबर भी जारी किया है।

#इस कार्यक्रम एवं पास से सम्बन्धित जानकारी इस 9523420936 नंबर पर उपलब्ध है।

Related posts