Dhanbad:अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबंधक ने ‘‘विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार‘‘ से किया पुरस्कृत

वैशाली रेल प्रेक्षागृह, हाजीपुर में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया । समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी.के.सिंह सहित मुख्यालय एवं पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा खंडेलवाल सहित संगठन की सदस्याएं भी इस अवसर पर उपस्थित थीं ।

आज के इस समारोह में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा वर्ष 2022-23 में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिये कुल 110 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु विभागों/मण्डलों के मध्य दक्षता एवं सर्वांगीण दक्षता शील्ड भी प्रदान किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा पूर्व मध्य रेल के उन 05 रेलकर्मियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया जिन्हें पिछले दिनों अखिल भारतीय स्तर पर माननीय रेल मंत्री पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था ।

समारोह के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि पूर्व मध्य रेल अपनी स्थापना काल से अब तक के अविस्मरणीय सफर के दौरान कई उपलब्ध्यिां हासिल कर चुका है । सभी रेलकर्मियों के लगन, परिश्रम एवं सहयोग से वित्तीय वर्ष 2022-23 में इसमें और गति आई । उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पूर्व मध्य रेल ने 179 मीलियन टन माल लदान कर चौथा सबसे अधिक माल लदान करने वाला क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल किया और हमें आशा है कि पूर्व मध्य रेल इस वित्तीय वर्ष में 200 मीलियन टन के बेंचमार्क को भी पार कर लेगा । इस अवधि के दौरान अकेले धनबाद मंडल द्वारा 170 मीलियन टन माल लदान किया गया जो भारतीय रेल के इतिहास में किसी भी मंडल द्वारा एक वित्तीय वर्ष में किया गया सर्वाधिक माल लदान है।

हमारी प्रारंभिक आय वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पिछले सभी रिकॉर्डों को पार करते हुए 26,766 करोड़ रूपए रही जिनमें यात्री आय से 3580 करोड़ रूपए एवं माल ढुलाई से 22601 करोड रूपए तथा शेष आय अन्य मदों से प्राप्त हुए । हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पूर्व मध्य रेल प्रारंभिक आय के क्षेत्र में भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर है तथा पूर्व मध्य रेल ने कल ही दिनांक 23.12.2023 को 23 हजार करोड़ रुपये के प्रारंभिक आय के बेंचमार्क को पार कर लिया है।

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के क्षेत्र में भी 142 किमी दोहरीकरण, 73 किमी नई लाईन तथा 48 किमी आमान परिवर्तन सहित कुल 264 किमी रेलवे ट्रैक के निर्माण का कार्य पूरा किया गया । साथ ही 228 रूट किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन तथा 55 आरआरआई/ ईआई/पीआई का कार्य पूर्ण किया गया है। पूर्व मध्य रेल ने स्क्रैप बिक्री से रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 240 करोड़ रुपये की तुलना में 343 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की ।

स्टेशनों पर यात्रियों को एक सुखद एहसास हो, और सभी आधुनिक सुविधाएं मिलें, इसके लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास और कायाकल्प का काम पूरे देश मे चल रहा है । इनमें पूर्व मध्य रेल के 92 स्टेशन भी शामिल है । माननीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा 06 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेल के 57 स्टेशनों सहित पूरे देश में 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया।

स्वदेश में निर्मित विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेल की पहचान बन रही है । हमें गर्व है कि पिछले दिनों माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूर्व मध्य रेल को पटना से हावड़ा एवं पटना से रांची के लिए एक-एक वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गयी है ।

पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री एवं रेलवे ग्राहकों के हित में उठाए गए कदमों को उन तक पहुंचाने में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । यह गर्व की बात है कि वर्तमान में ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या 01 लाख 76 हजार तथा फेसबुक पर हमारे फालोअर की संख्या लगभग 1.5 लाख है । पूर्व मध्य रेल राष्ट्र के सशक्तिकरण एवं सतत विकास तथा 05 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

महाप्रबंधक ने रेलवे की कार्य प्रणाली में रेलवे यूनियन एवं एशोसिएशनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सभी सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने की सोच को कायम रखते हुए तथा कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें ।

प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी.के.सिंह ने सभी रेल कर्मचारी एवं रेल अधिकारियोें का स्वागत करते हुए रेलकर्मियों के लिए इसे काफी महत्वपूर्ण दिन बताया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के कलाकारों द्वारा स्वागत गान, लोकगीत, भावपूर्ण नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किया गया ।

आज के रेल सप्ताह समारोह के दौरान समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए 2022-23 का महाप्रबंधक दक्षता शील्ड धनबाद मंडल को प्रदान किया गया जबकि रनर्स अप कप दानापुर तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल को संयुक्त रूप से मिला । पूर्व मध्य रेल में सफाई अभियान के लिए बड़े स्टेशनों की श्रेणी में पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. को, मध्यम श्रेणी के स्टेशनों में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को तथा छोटे स्टेशनों की श्रेणी में पारसनाथ स्टेशन को स्वच्छता शील्ड प्रदान किया गया । जनशिकायत निवारण में श्रेष्ठ प्रदर्शन से संबंधित रेल मदद शील्ड सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल को संयुक्त रूप से दिया गया । मीडिया से बेहतर समन्वय हेतु धनबाद मंडल को जनसंपर्क शील्ड प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता सहित मुख्यालय एवं पांचों मण्डलोें से आए उच्चाधिकारीकण, महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, पूर्व मध्य रेल के मान्यता प्राप्त यूनियन के अधिकारी एवं सदस्य तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।


Related posts