सिद्धार्थ गौतम को उनके जन्मदिन पर कार्तिक हाड़ी ने दी बधाई

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: बुधवार को जनता मजदूर संघ कुंती गुट के महामंत्री व जेबीसीसीआई के सदस्य सिद्धार्थ गौतम को उनके जन्मदिन पर हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी ने कुंती निवास में सिद्धार्थ गौतम को गुलदस्ता भेंटकर उन्हें 39 वां जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की।कार्तिक हाड़ी के साथ प्रकाश हाड़ी,अमित हाड़ी,भरत हाड़ी,दिनेश हाड़ी,छोटे लाल हाड़ी, विकास हाड़ी,शिबू हाड़ी, तूफानी,टीपू,शुभम,सत्येंद्र, मिठू,मन्नू,अली,जय उपस्थित थे। सिद्धार्थ गौतम को उनके जन्मदिन पर बधाई देनेवाले उनके समर्थकों व शुभचिंतकों का कुंती निवास में ताता लगा रहा। जनता मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। सिद्धार्थ गौतम ने उनके जन्म दिवस पर शुभकामना देने वाले सभी जन प्रतिनिधियों, जनता मजदूर संघ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया एवं नव वर्ष की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Related posts