धनबाद जिला सब जूनियर एथलेटिक्स मीट

Posted by Dilip Pandey
धनबाद: गुरुवार को डी, ए, वी, कोयला नगर मैदान में धनबाद जिला सब जूनियर एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष किरन रानी नायक ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम संघ का झंडा उत्तोलन किया गया इसके उपरांत खेल प्रारंभ हुआ। सब जूनियर मीट में पूरे जिला से लगभग 257 खिलाड़ी ने भाग लिया। मीट का संचालन जिला संघ के निर्णायक ने किया, जिसमें मोहम्मद फरीद सुनील मिश्रा, महादेव घोष,पी एन बनर्जी, अरविंद तिवारी, अभिजीत पत्र,जयराम भगत,गौतम महतो, बलराम सिंह,काजल ठाकुर,श्याम नारायण गुप्ता,जोली सरकार, लखनपाल,विनय शर्मा, प्रदीप कुमार,मिथुन गोराई,अंकित कुमार, भूपेंद्र कुमार,नरेश पासवान ने किया। मीट का परिणाम में 14 वर्ष आयु के ट्रायथलॉन बी वेद प्रकाश शर्मा प्रथम, हिम्मत महतो द्वितीय एवं अंकित कुमार तृतीय रहे। किड्स जैवलिन थ्रो प्रथम आयुपपू कुमार यादव, द्वितीय संदीप कुमार एवं तृतीय राकेश कुमार रहे। ट्रायथलॉन ए प्रथम मोहम्मद इरशाद, द्वितीय अभिषेक कुमार एवं तृतीय रमेश महतो रहे।16 वर्ष आयु वर्ग के बालक 60 मीटर दौड़ में कुमार अमन प्रथम, करण कुमार शाह द्वितीय,एवं माइक जेनी तृतीय रहे। 600 मीटर दौड़ में प्रथम उत्तम कुमार रजवाड़, द्वितीय अभिषेक कुमार महतो एवं तृतीय अभिषेक हजारी रहे। ऊंची कूद प्रथम प्रेम राज, द्वितीय रौनक कुमार दास एवं तृतीय अंकित कुमार रहे।लंबी कूद मनु कुमार प्रथम, प्रेम राज द्वितीय एवं करण कुमार तृतीय रहे। बालिका वर्ग प्रथम ए 14 वर्ष लक्ष्मी कुमारी प्रथम, लीलावती गोराई द्वितीय एवं नंदनी कुमारी तृतीय रही।ट्रीथालेन बी. सयस लाल प्रथम,स्मृति सिंह द्वितीय एवं खुशी कुमारी तृतीय रही।600 मी. कोमल कुमारी प्रथम, कुमारी सालता द्वितीय एवं जया कुमारी तृतीय रही। इस प्रतियोगिता के 13 चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स मीट जो गुजरात में 16 से 18 फरवरी 2024 तक संपन्न होने वाली है इसमें भाग लेने जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में किरण रानी नायक,बंधन टोप्पो, जुबेर आलम,तारक नाथ दास,राणा प्रताप सिंह,शिबू मंडल सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का सहयोग रहा।

Related posts