सीआईएसएफ की टीम के द्वारा गरीब लोगो और बच्चों को बाटी कंबल व खिलौना


धनबाद उपमहानिरीक्षक विजय कजला ने बताया कि जब मै अपनी टीम से बात की तो उन्होंने बताया कि हम सीआईएसएफ की टीम जहां पर अपनी ड्यूटी निभाते हैं कोशिश करते हैं कि वहां के लोग आगे बढ़े और इस इसीलिए सीआईएसएफ की टीम के तरफ से एक छोटा सा प्रयास किया गया जिसमें कंबल और बच्चो के खिलौना का वितरण किया और कुछ बच्चों को किताब वितरण किया गया साथ ही खेलने कूदने की कई सामान बच्चों को दिया गया और उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों से भी वह बात किया साथ ही निरीक्षक से जब हमारी टीम ने बात किया तो उन्होने बताया कि बच्चों से यह बात किया गया कि आपकी पढ़ाई कैसी चल रही है और आपको क्या चीज में रुचि है तो बच्चों ने जवाब दिया कि मैं पढ़ना तो चाहता हूं लेकिन ढंग की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण कोई पढ़ाई नहीं हो पाती है सीआईएफ की उप महानिदेशक ने कहा कि हमारी टीम की कोशिश रहेगा की जल्द ही स्कूलों के भी स्थिति में सुधार हो ताकि गरीब बच्चों भी अच्छी शिक्षा प्रदान करें उप महा निरीक्षक ने कहा कि हम अपने जीवन काल में गरीब बच्चों से ज्यादा लगाव रखते हैं साथ ही गरीब लोगों को मेरा एवं मेरी टीम की पूरी प्रयास रहती है कि उन्हें कोई तकलीफ ना हो जिस कारण आज हमारी टीम ने कंबल और बच्चो का खिलौना और खिचड़ी का वितरण किया उपस्थित लोग विजय कजला उप महा निरीक्षक बीसीसीएल धनबाद सहायक कमांडेड चिला बिग्नेश कंपनी कमांडर संजय सिंह एवं सभी बीसीसीएल की टीम


Related posts