नयाडीह कुसुंडा डंप 2 में कोयले के ग्रेड में हेरा फेरी कर करोड़ों रुपए का वारा – न्यारा

Posted by Dilip Pandey
● भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 के न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के डंप नंबर 2 में एमपीएल की गाड़ियों में उच्च गुणवत्ता वाली स्टीम कोकिंग कोल लोड हो रही है, जबकि एमपीएल को निम्न गुणवत्ता वाली आर ओ एम तथा स्लैग आवंटित होती है। ग्रेड में हेरा फेरी का यह काम कोलियरी प्रबंधन, क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ-साथ बीसीसीएल के उच्च प्रबंधन की सहभागिता से होती है जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ राज्य की एजेंसियां भी शामिल होती है।

सारा कार्य दिन के उजाले में खुले आम होता है, लेकिन अवैध कारोबार के सिंडिकेट का ऐसा सेटिंग गेटिंग रहता है कि किसी को नजर नहीं आता। उल्टे अगर किसी ने शिकायत की तो उसकी शामत आ जाती है। उक्त बातें काली बस्ती के लोडिंग मजदूर एवं कोलियरी श्रमिक संघ -सह- झामुमो के नेता राहुल राम ने कहीं।

श्री राम ने आगे कहा कि इसकी शिकायत सीएमडी, सीवीओ, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सीबीआई, डीजीपी, आईजी, डीआईजी बोकारो, उपायुक्त, एसॢएसपी समेत सभी सक्षम प्राधिकारियों एवं एजेंसियों से की जाएगी। यदि फिर भी ग्रेड हेरा फेरी का यह काम नहीं रुका, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक व्यापक एवं निर्णायक आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

विदित हो कि रोड सेल का कोयला एमपीएल की गाड़ियों में लोड हो जाने के कारण लोडिंग मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Related posts