Posted by Dilip Pandey
धनबाद:शनिवार को भारतीय बांसफोर परिवार महासमिति जिला धनबाद, झारखंड ईकाई की एक बैठक हीरापुर अग्रसेन भवन के प्रांगण में की गई। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच जिलाध्यक्ष ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी की और 7 जनवरी को उड़ीसा राज्य के कटक जिले में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में धनबाद से दर्पण कुमारी बांसफोर का चयन किया गया है।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दर्पण कुमारी अपने प्रशिक्षण के साथ शुक्रवार को गोमो स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से कटक उड़ीसा के लिए रवाना होगी।भारतीय बांसफोर परिवार महासमिति के सदस्यों ने उपस्थित होकर इस बच्ची को बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं दर्पण के इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हुए। मौके पर बच्ची के प्रोत्साहन एवं हौसला अफजाई के लिए सभी सदस्यों ने केक काटकर नए वर्ष में कराटे की इस होनहार खिलाड़ी की सफलता की ऊंचाइयों को छूने के कामना की एवं सभी बांसफोर परिवार को शुभकामनाएं दी। बैठक में जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार बांसफोर जिला सचिव सुनील कुमार,बजरंगी बांसफोर देवा बांसफोर, कन्या बांसफोर रमाशंकर बांसफोर , गुड्डू बांसफोर एवं कुवर बांसफोर उपस्थित थे।