धनबाद : पलामू में तीन शहीदों नीलांबर पीतांबर और महाराज मेदनी राय की प्रतिमा को तोड़ने के खिलाफ शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया। यह कार्यक्रम भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वधान में आयोजित की गई।धरना का नेतृत्व संगठन के प्रदेश सचिव डब्लू हाड़ी ने की। इस मौके पर भीम आर्मी धनबाद जिलाध्यक्ष लोकेश रवि ने अपने संबोधन में मांग की है कि 15 जनवरी से पहले तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं को फिर से स्थापित नहीं की जाती तो 20 जनवरी को धनबाद के हजारों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। धरना में मुख्य रूप से संजय कुमार, सूरज कुमार, गौरी शंकर, राजू कुमार, सुनील हरि ,रंजीत कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार ,आलोक, बसंत कुमार ,सुप्रभात, रवि, जितेंद्र कुमार, भीम दास, गुर्जर दास, मनोज, वीरू कुमार, दिनेश पासवान तथा सुनील समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थें।