फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विकास ने जीता द्वितीय पुरस्कार

Posted by Dilip Pandey


धनबाद: धनबाद के सुप्रसिद्ध प्रोफेशनल फोटोग्राफर विकास कुमार सिंह ने कोलकाता में आयोजित देश की प्रतिष्ठित लैंडस्केप फोटोग्राफी इन इंटरनेशनल फोटोग्राफी एग्जिबिशन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार जीता है। इसके साथ उन्होंने धनबाद सहित पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में बिपलब मिश्रा को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं विकास कुमार ने मुंबई में रहकर 2012 से लेकर 2018 तक बॉलीवुड के कई फिल्म एवं एकता कपूर के बालाजी फिल्म सहित कई धारावाहिक के लिए कार्य किया है। अगले वर्ष विकास धनबाद में अपना वर्ल्ड क्लास स्टूडियो की शुरूवात करने वाले हैं।

Related posts