धनबाद:समाहरणालय के 2 कार्यालय अधीक्षक हुए सेवानिवृत उपायुक्त ने की उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना


Posted by Dilip Pandey
समाहरणालय के ट्रांसिट विभाग के कार्यालय अधीक्षक श्री दिनेश कुमार राम एवं नजारत के कार्यालय अधीक्षक श्री कौड़ीराम रोहिदास आज सेवानिवृत हुए।

इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने दोनों कार्यालय अधीक्षक को निष्ठा और समर्पण भाव से अपने दायित्व का पालन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया। दोनों कार्यालय अधीक्षक को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़कर उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार राम ने अपने 36 साल एवं श्री कौड़ीराम रोहिदास ने अपने 38 साल के अनुभव सभी के समक्ष साझा किए।

मौके पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, स्थापना उप समाहर्ता श्री सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, जिला नाजीर श्री आनंद कुमार, डीडीएमए के श्री संजय कुमार झा, श्री शांतनु सरकार, श्री रमेश तिवारी, श्री तापस रंजन पाल, श्री शौकत अली अंसारी, श्री रितेश मंडल, श्री दिनेश कुमार महतो, श्री ओमप्रकाश, श्री एनके कुशवाहा के अलावा पंचायती राज, आपूर्ति, निर्वाचन, कल्याण, अनुमंडल, समाज कल्याण सहित अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts