लड्डन खान के घर पर हुई गोलीबारी को लेकर लोजपा नेता बेलाल खान ने कि प्रेस वार्ता

Posted by Dilip Pandey


जोड़ापोखर (धनबाद) :जोरापोखर थाना के एक नंबर निवासी लड्डन खान उर्फ वकार के घर पर रविवार कि रात हुई गोली चालन कि घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना कि वास्तिवकता को सामने लाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने एवं गंभीरता से जांच कर रही है।

थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने घटना के बारे में बताया कि लड्डन के घर पर गोली चलने कि घटना हुई है। गोली कौन और किस कारणों से चलाया है उसका पर्दाफाश जल्द किया जाएगा।

वही घटना में आरोपी बनाए गए लोजपा नेता बेलाल खान के पुत्र और भाइयों को निर्दोष बताते हुए बेलाल खान ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि हर वर्ष कि तरह इस साल भी उसके घर पर नए साल के आगमन पर समारोह आयोजित कि गई थी। परिवार के सारे लोग समारोह में थे। समारोह देर रात तक चली जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। समारोह में शुरुआत से समाप्ति तक उसके आवास में लगे छह सीसीटीवी कैमरे में सब कि गतिविधियां कैद है। साथ ही घटनास्थल के आसपास भी आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे है। पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

श्री खान ने कहा कि लड्डन और उसके पड़ोसी शाहनवाज खान से उसका वर्षों से अदावत है। कई बार उनलोगों ने उनके एवं परिवार के लोगों को झूठा मुकदमा में फंसा चुके है। उन्होंने रात कि गोली चालन कि घटना का मास्टरमाइंड शाहनवाज को बताते हुए कहा कि शाहनवाज लड्डन को इस्तेमाल कर हमें फंसाने कि साजिश किया है। उन्होंने शाहनवाज पर हमें एवं हमारे लोगों को लड्डन कि हत्या करवाकर झूठा केस में फंसाने कि आशंका जताते हुए थाना प्रभारी और एसएसपी से स्कॉट डॉग से जांच कराने कि मांग किया है। निष्पक्ष जांच होने पर घटना कि दूध का दूध ,पानी का पानी हो जाएगा।

Related posts