Posted by Dilip Pandey
धनबाद : नए एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार से पदभार लिया।पदभार ग्रहण के बाद प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि धनबाद में यह उनकी दूसरी पारी है। इससे पहले वह ग्रामीण एसपी के रूप में यहां सेवा दे चुके हैं।इसके अलावा उन्होंने लंबे समय तक रेल एसपी के रूप में भी सेवाएं दी थी।संजीव कुमार डीआईजी दुमका के पद पर किया गया है।
उन्होंने बताया सेवा के दौरान उनकी पहली प्राथमिकता धनबाद में बढ़ते क्राइम को रोकना होगा, उन्होंने बताया कि धनबाद उनके लिए नया नहीं है यहां संगठित अपराधों पर पूर्ण लगाम लगाना शोषण संबंधी मामलों का तुरंत निष्पादन साइबर क्राइम पर संभव रोक लगाना यह सब उनकी प्राथमिकता सूची में रहेगी ।
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में पुलिस हाईटेक हो चुकी है।उन्होंने कहा की जनता के साथ सहयोग लेकर और उनके सुझाव पर काम करना हमारी प्राथमिकता होगी। उनकी यह भी कोशिश होगी की सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक करके उनके सहयोग से पुलिस अपनी भूमिका निभाई तथा किसी को भी पुलिस से शिकायत का मौका ना मिले।
उन्होंने कहा कि पुलिस जन सहयोग समिति के माध्यम से कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।मौके पर ग्रामीण एसपी सहित तमाम डीएसपी व पुलिस संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थें। जिन्होंने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।