उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा छापामारी कर सुरंगा से 30 टन अवैध कोयला जब्त

Posted by Dilip Pandey
धनबादः उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिला खनन टास्क फोर्स ने आज बलियापुर के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा पहाड़ी धौड़ा शिव मंदिर के पास स्टॉक किया हुआ लगभग 30 टन अवैध कोयला जप्त किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने बताया कि सोमवार लगभग 11:30 बजे से 1.30 बजे के बीच में जिला खनन टास्क फोर्स ने बलियापुर के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा पहाड़ी धौड़ा शिव मंदिर के पास जांच अभियान चलाया। इस क्रम में उक्त स्थल पर लगभग 30 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।

जिला खनन टास्क फोर्स की टीम में अलकडीहा ओपी प्रभारी, बलियापुर के अंचल अधिकारी, सीआईएसफ तथा बीसीसीएल लोदना एरिया के कर्मचारी शामिल थे।

वहीं जब्त किया गया कोयला को महाप्रबंधक लोदना एरिया को सुपुर्द कर दिया गया है तथा एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।

Related posts