धनबाद :कतरास में निकाली गई श्याम निशान यात्रा सैकड़ो लोग हुए शामिल

Posted by Dilip Pandey
.कतरास सूर्य मंदिर से आज श्याम सेवा संघ के तत्वावधान में शाम 3 बजे श्याम निशान यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए राजस्थानी समाज भवन पहुंची. यात्रा में सैकड़ों महिला,पुरुष एवं बच्चे जय श्री श्याम आदि भक्ति धार्मिक नारा लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे. निशान यात्रा में महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में शामिल थी. निशान यात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया. यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्कुट चॉकलेट आदि की व्यवस्था कर रखी थी. राजस्थानी धर्मशाला में श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया जो देखते बन रहा था. राजस्थानी धर्मशाला को दुल्हन की तरह सजाया गया. निशान यात्रा के पूर्व सूर्य मंदिर नदी किनारे मारवाड़ी समाज के महिला एवं पुरुषों ने निशान यात्रा की पूजा अर्चना की. मुख्य जजमान अटल बिहारी शर्मा धर्मपत्नी के साथ निशान की पूजा अर्चना की. यात्रा में हजारों की संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे

Related posts