समाजसेवी उदय ने रात्रि में घूम घूम कर जरूरतमंदों को बांटा कंबल

Posted by Dilip Pandey
ठंड से ठिठुरती रात्रि में सब्जी बेचनेवाली महिलाओं को मिला राहत

धनबाद: गुरुवार रात्रि 11:30 बजे कड़ाके के ठंड में समाजसेवी नेता उदय प्रताप सिंह के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ शहर में घूम घूम कर कंबल वितरण की गई। जिसमें रणधीर वर्मा चौक मधुलिका के पास पुलिस लाइन में ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को और पुराना बाजार में जो दूर दराज से जैसे पारसनाथ, निमियाघाट, चिटाकी, मतारी, इसरी एवं आसपास के गांवों से जीवन यापन हेतु पूरे वर्ष सब्जी बेचने के लिए आने वाली उपस्थित 40 से अधिक महिलाओं को कंबल वितरण की गई। कंबल पाकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने उदय प्रताप सिंह का आभार प्रकट किया क्योंकि उनके घर में कंबल की जरूरत थी। मौके पर उदय प्रताप सिंह ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। दूर दराज गांवों से आने वाली महिलाएं पूरे वर्ष गर्मी बरसात और ठंड में ताजी सब्जियां उपलब्ध कराती है। तथा ये बहुत जरूरतमंद और लाचार है, हर वर्ष की भांति इनको कंबल वितरण किया हूं जिससे काफी संतुष्टि मिली है। सारे सामर्थ्य लोगों से अपील है कि ऐसे असहाय महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों को ठंड में गर्म वस्त्र देकर मदद करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कंबल वितरण अभियान पूरे ठंड में ज़ारी रहेगा। जो भी कंबल के लिए जरूरतमंद हो उनसे संपर्क कर कंबल प्राप्त करें।रात्रि में ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल वितरण अभियान में पंकज सिंह, अजीत सिंह, हर्ष राज,मनीष सिंह, अनिमेष सिंह, जिशु सिंह,अंकित राहुल भूमिहार,सागर मिश्रा, साहिल,अजय, पांडे रवि, परमवीर इत्यादि शामिल थे।

Related posts