रेल मंत्रालय ने दिनांक 10.01.24 से ट्रेन संख्या 03331/03332, धनबाद-चन्द्रपुरा-धनबाद पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को पुनः बहाल करने की मंजूरी दे दी है। ट्रेन संख्या 03332, धनबाद-चन्द्रपुरा पैसेंजर स्पेशल 17.05 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी और 19.45 बजे चन्द्रपुरा पहुंचेगी | ट्रेन संख्या 03331, चन्द्रपुरा-धनबाद पैसेंजर स्पेशल चन्द्रपुरा से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और 09.40 बजे धनबाद पहुंचेगी | यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी एवं इसमें साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।