Dhanbad:गौतम सागर राणा का राजद में स्वागत,पार्टी को मिलेगी मजबूती: सत्येंद्र

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: शनिवार को सत्येंद्र कुमार, प्रदेश महासचिव ओबीसी प्रकोष्ठ झारखंड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी की विधायक और वरिष्ठ समाजवादी नेता गौतम सागर राणा राजद में शामिल हो गए हैं।ज्ञात हो गौतम सागर राणा पहले भी राजद के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।पूर्व विधायक और झारखंड के समाजवादी नेताओं में से एक गौतम सागर राणा ने फिर एक बार राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया। शुक्रवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गौतम सागर राणा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से गौतम सागर राणा को फिर से पार्टी में शामिल कराने को घर वापसी की संज्ञा दी जा रही है।राष्ट्रीय जनता दल के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे गौतम सागर राणा की घर वापसी से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी और इसका लाभ चुनाव में इंडिया दलों को मिलेगा।

Related posts