Posted by Dilip Pandey
धनबाद: शनिवार को नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के विशेष शिक्षकों द्वारा कोला कुसमा तथा आसपास के क्षेत्रो में होम बेस्ड विज़िट कर जागरूकता कैंप लगाया गया।जिसमें लोगों को दिव्यांगों के लिए चल रहे स्कूल तथा उन्हें दिए जाने वाले शिक्षण और प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।जिसके बारे में काफी अभिभावक अनजान थे तथा इसके साथ साथ उन्हें अपने दिव्यांग बच्चो को स्कूल में लाने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस कैम्प में सुदूर क्षेत्रो के दिव्यांगों को सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिन बच्चो का दिव्यांग सर्टिफिकेट,आधार कार्ड, यू डि आई डी कार्ड, पेंशन,रेलवे कनशेसन, लीगल गार्जियन शिप बनाने में मदद की। समय समय पर पहला कदम स्कूल के द्वारा होम बेस्ड कैम्प लगाए जाते है,जिसका लाभ घर मे रह रहे दिव्यांग जन उठा सके। सचिव अनीता अग्रवाल ने जागरूकता कैम्प के बारे में बताते हुए कहा कि पहला कदम सदैव दिव्यांगों के हित में कार्य कर रही है एवं उनका उद्देश्य है कि जानकारी के अभावों के कारण कोई भी दिव्यांग घर पर न रह जाए तथा मजबूती से समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।

