हर्ल प्रोजेक्ट के उद्घाटन पर संशय, प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर निर्भर था हर्ल प्रोजेक्ट का उद्घाटन

Posted by Dilip Pandey

सिंदरी (धनबाद): हर्ल प्रोजेक्ट सिंदरी में विगत एक साल से यूरिया का उत्पादन हो रहा है।हर्ल प्रोजेक्ट में बीते एक साल मे लगभग दस लाख मिट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हो चुका है। वाबजूद इस प्रोजेक्ट को अपने विधिवत उद्घाटन का इंतजार है।

हर्ल प्रबंधन द्वारा गोरखपुर. सिंदरी और बरौनी में तीन उर्वरक संयंत्र का निर्माण किया गया था।तीनो उर्वरक संयंत्रों की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले 7 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्ल के गोरखपुर उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया।निर्माण के दौरान सिंदरी और बरौनी पिछड गए, वाबजूद पिछले एक साल से दोनो उर्वरक संयंत्रों में उर्वरक का सफलतापूर्वक उत्पादन हो रहा है।

हर्ल के तीनो प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उर्वरक परियोजना है।पीएमओ तीनो प्रोजेक्ट के निर्माण से लेकर उत्पादन तक तीनो प्रोजेक्ट पर गहरी नजर रख रहा है, यह भी एक अच्छा संयोग है कि देश में जिस प्रधान मंत्री ने उर्वरक उद्योग की आधारशिला रखी वही प्रधान मंत्री उद्घाटन करेंगे ।

शनिवार को पूरे झारखंड मे खबर फैली कि प्रधान मंत्री 13 जनवरी को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं।इस दौरान वे धनबाद भी आएंगे और सिंदरी हर्ल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।पीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक महकमा तेज हो गया।परंतु रविवार को पीएम का झारखंड दौरे के रद्द होने की खबर छा गई। कहीं से पीएम के झारखंड दौरे और इसके रद्द होने की संपुष्टि नही हो रही है।

कयास लगाए जा रहें है कि झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी संक्षिप्त दौरे पर धनबाद आए और देवघर के लिए प्रस्थान कर गए। शायद पीएम के झारखंड दौरे का रद्द होने का यह भी एक संकेत माना गया।बहरहाल हर्ल प्रोजेक्ट का उद्घाटन फिलहाल टल गया, निश्चित लग रहा है।

Related posts