Posted by Dilip Pandey
धनबाद: रविवार को सरायढेला, प्रगति नर्सिंग होम के समीप, डीएस गैलेक्सी में लैक्मे एकेडमी ब्यूटीफाई द नेचर का उद्घाटन हुआ। प्रतिष्ठान की संचालिका रूजी वशिष्ठ ने बताया कि अब धनबाद शहर के स्टूडेंट्स को मेकअप कोर्सेज के लिए शहर के बाहर जाने की जरूरत नहीं है। कोलकाता, मुंबई, दिल्ली में दी जाने वाली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के कोर्स धनबाद में करवायी जायेंगी।
शुभारंभ के मौके पर लैक्मे एकेडमी के पूर्वी क्षेत्रीय बिक्री प्रमुख शुभाशीष महापात्रा और अकादमिक प्रमुख अनन्या बरुआ धनबाद सेंटर में उपस्थित थे। रूची वशिष्ठ ने बताया कि अब यहां के छात्र छात्रा पर्सनल ग्रूमिंग,ब्राइडल मेकअप सीख कर आत्मनिर्भर बन सकते है।जिसमें उनके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस निखेरेगी। लैक्मे एकेडमी में मेकअप आर्टिस्ट, आईलैश एक्सटेंशन,
कॉस्मेटोलॉजी,नेल आर्ट, स्किन,ब्यूटी थैरेपी,हेयर ड्रेसर सभी प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रैक्टिकल एवं थ्योरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। कोर्सेज पूरा होने के बाद लैक्मे एकेडमी से सर्टिफिकेट दी जाएगी जिसकी मान्यता भारत और विदेशो में है।यह सर्टिफिकेट सिडेस्को और बी एंड डब्ल्यूएसएससी दवारा सर्टिफाइड होंगी।किसी कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर, एप्टेक का प्लेसमेंट सेल स्टूडेंट्स को कॉस्मेटिक ब्रांडों,स्पा,सैलून और फैशन ब्रोडों के साथ नौकरी के लिए साक्षात्कार में शामिल होने में सहायता करेगी। जो छात्र इंटरव्यू पास कर लेते हैं उन्हें ब्यूटी थेरेपिस्ट,कॉस्मेटोलॉजिट, मेकअप आर्टिस्ट,हेयर स्टाइलिस्ट,त्वचा विशेषज्ञ, नेल स्टूडियो, स्पा,सैलून,वेलनेस रिट्रीट में नेल तकनीशियन और भारत और विदेशों में कॉस्मेटिक ब्रांडों के साथ काम करने का मौका मिलता है।
उद्योग-विशिष्ट कौशल वाले छात्रों को हेयर स्टाइलिस्ट, त्वचा विशेषज्ञ,सौंदर्य चिकित्सक,कॉस्मेटोलॉजिस्ट और मेकअप कलाकार नौकरियों के लिए प्राथमिकता दी जाती है। भर्ती भारत में कहीं भी हो सकती है। एप्टेक द्वारा संचालित लैक्मे अकादमी के पास एक समर्पित वर्टिकल है जो छात्रों को शीर्ष पायदान के सैलून और सौंदर्य ब्रांडों में सर्वोत्तम संभव प्लेसमेंट प्राप्त करने में सहायता करता है। छात्रों को नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए एप्टेक केंद्रों द्वारा संचालित लैक्मे अकादमी में छात्र विकास कार्यक्रम और कैरियर विकास कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।अकादमी छात्रों को उनके पेशेवर प्रयासों के माध्यम से बारीकी से मार्गदर्शन करती है।