वरिया कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने दिया समर्थन
धनबाद: सेवा शर्त नियमावली एवं मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर धनबाद जिला बीआरपी- सीआरपी महासंघ ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर मौन धरना दिया एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड साधन सेवी व संकुल साधन सेवी वर्ष 2005 से कार्यरत है। जब-जब पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ा है, तब- तब बीआरपी- सीआरपी का मानदेय स्वाभाविक रूप से बढ़ा है, परंतु विगत 6 वर्षों से बीआरपी- सीआरपी का मानदेय नहीं बढ़ा है। तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने नियमावली बनाने एवं सेवा शर्त लागू करने के लिए पहल की थी परंतु उनके निधन के बाद मामला खटाई में पड़ गया। आज स्थिति यह है कि पारा शिक्षकों की मॉनिटरिंग करने वाले बीआरपी- सीआरपी का मानदेय पर शिक्षकों से कम है। इस मामले को लेकर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह एवं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह तथा वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विगत 2 अगस्त 2023 को झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर ज्ञापन दिया था तथा सेवा शर्त नियमावली एवं मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की थी, मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया था परंतु अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद विगत 27 सितंबर 2023 को विधायक दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में गोड्डा में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर समस्याएं रखी गई थी और ज्ञापन दिया गया था, बावजूद यह मामला कैबिनेट में अबतक नहीं आया। धरना के माध्यम से मांगे यथाशीघ्र पूरी करने की मांग की गई। आज के इस धरना में वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह भी पहुंचे एवं कहा कि संघ की मांगे जायज है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। वह इस मामले को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। धरना में जिलाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद महतो, अब्दुल सत्तार अंसारी, अजहर हुसैन अंसारी, विराज दास, संजय रजक, भुवन चंद्र महथा, मधुकर प्रसाद, शंकर रवानी, प्रवीण गुप्ता, मधुसूदन गोराई, नीरज लाला, अभिजीत भट्टाचार्य, काशीनाथ, निभा कुमारी, लाजवंती बक्शी, चंदन मिश्रा दिनेश भट्टाचार्य, सहदेव मंडल, प्रदीप पंडित, अभिजीत भट्टाचार्य, रजीउर रहमान, मनोज साव, हरिमोहन मुखर्जी, अशोक महतो, अब्दुल गफ्फार, आदि शामिल थे।