Posted by Dilip Pandey
पारसनाथ यात्रा के दौरान मनोरम पर्यटन स्थल व श्री सम्मेद शिखरजी की ली ऐतिहासिक जानकारियां
धनबाद : बलियापुर बायपास रोड, मंझीला डीह स्थित धनबाद जेपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन प्रबंधन के द्वारा विश्व प्रसिद्ध मनोरम पर्यटन,जैन धार्मिक एवं वनभोज स्थल पारसनाथ में पिकनिक एवं वनभोज का रोचक आयोजन किया गया। पारसनाथ पिकनिक यात्रा में शामिल जेपी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, पारामेडिकल एवं फार्मेसी के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने पारसनाथ की मनोरम दृश्यों,आपस में मनोरंजन गेम्स एवं लजीज वयंजनों का लुफ्त उठाया। पिकनिक में जेपी कॉलेज छात्र-छात्राओं ने पारसनाथ के श्री सम्मेद शिखरजी,मंदिरों एवं आसपास के पहाड़ी वादियों का भ्रमण कर आनंदित हुए और बहुत सी ऐतिहासिक जानकारियां भी हासिल की। मैनेजिंग डायरेक्टर नित्यानंद मंडल ने बताया पिकनिक का उद्देश्य एक यादगार दिन बनाने,वयस्त पाठ्यक्रम एवं दिनचर्या के बीच छात्र-छात्राओं को रिफ्रेश रिलैक्स करने, छात्रों की आपस में गलतफहमियों को दूर करने, उनकी कॉलेज में पठन-पाठन की प्रतिक्रिया प्राप्त करने, उन्हें उत्साहित, गौरांवित एवं ऊर्जामय बनाने के लिए किया गया है।मनोरंजन पिकनिक कार्यक्रम में जेपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एवं जेपी हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष प्रदीप मंडल, मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर नित्यानंद मंडल, डायरेक्टर डॉ. किमि मंडल,कॉलेज के प्रिंसिपल,प्रो. गोपाल पासवान,शोभना भट्टाचार्य, समेत कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।