Posted by Dilip Pandey
पाथरडीह (धनबाद): सेल बीएसएल कोलियरी डीविजन अंतर्गत चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर टासरा प्रोजेक्ट के ग्रामीण विस्थापितों का 224 एकड़ जमीन का शेष बचे जमीन को एक मुश्त अधिग्रहण करने,विस्थापन के पूर्व पुनर्वास करने एवं पुनर्वास की जगह की जानकारी देने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर टासरा रोड़ाबांध रैयत ग्रामीम संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन व नारेबाजी की।
तथा प्रबंधन को 12 सूत्री माँग पत्र सौंपा। जिसमें 7 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कार्यक्रम का नेतृत्व जीतू सिंह व संचालन कर रहे अनिल सिंह ने कहा कि टासरा प्रोजेक्ट के ग्रामीण विस्थापितों को आर एन आर पॉलिसी के तहत एक एवार्डी को दो मंजिला तीन मंजिला मकान बनाकर नहीं दिया जाय। बल्कि प्रत्येक एवार्डी को 5 डिसमिल जमीन पर मकान बनाकर उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि नई कोल वाशरी का निर्माण एफसीआईएल के कैम्पस से अलग सेल की जमीन एवं नई जमीन खरीद कर किया जाना चाहिए। तथा विस्थापित एवं प्रभावित बेरोजगार युवकों को 75 % रोजगार देने आदि मांग की है।
मौके पर प्रदर्शन में जीतू सिंह, अनिल सिंह, दरोगा सिंह, गोबर्धन मंडल, देवेन्द्र नाथ मंडल, मिहिर मंडल, बिरंची महतो,टिंकू मंडल,प्रकाश मंडल,उत्तम गौस्वामी,आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।