धनबाद: बुधवार 10 जनवरी को वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार धनसार थाना परिसर में एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजदेव सिंह ने किया। बैठक में पुलिस जन सहयोग समिति का गठन किया गया। थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि जन सहयोग समिति पुलिस को सहयोग करने के लिए बनाया गया, सर्वसम्मति से जो जन सहयोग समिति बनाया गया जिसमें मदन महतो को अध्यक्ष एवं थाना प्रभारी राजदेव सिंह को सचिव बनाया गया, समिति के सदस्य मेवालाल खटीक,राणा चट्टराज,कुल्लू चौधरी, संतोष कुशवाहा,नवीन सिंह,सत्येंद्र यादव,गुड्डा सिंह,मदन सिंह,मोंटी सिंह,आशुतोष यादव, अफजल खान,रणजीत सिंह,जीराखंड सिंह, विकास साहू,छोटे सिंहा, हीरा साव,राजेश कुमार, टिंकू राम,पप्पू पासवान, टिंकू सिंह,मनोज चौहान,मो. इमरान को सहयोग समिति का सदस्य बनाया गया।