ठंड में राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण

Posted by Dilip Pandey

धनबाद : कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए समाजसेवी रंजीत कुमार महतो के प्रयास और सरायढेला चैंबर आफ कॉमर्स धनबाद के सौजन्य से 14 जनवरी को गर्म कपड़े और कंबल वितरण की गई।रविवार को धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत मरिचो पंचायत के बेहराडीह ,भोलमारा , डिग्री पंजनियां ,घनुवाडीह, ताराजोरी आदि ग्रामीणों के बीच इस ठंड से बचाव हेतु क्षेत्र के जरुरतमंद, बुजुर्ग व दिव्यांगजनों के बीच लगभग दो सौ कंबल और गर्म कपड़े का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए तमाम मरिचो पंचायत के ग्रामीणों ने सरायढेला चैंबर आफ कामर्स धनबाद के जिला अध्यक्ष शिव आशिष पांडेय,सचिव आशुतोष कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष कालीचरण प्रसाद, श्रवण सिन्हा,संजय विश्वकर्मा, संजय सोनी,चंद्रभूषण प्रसाद,बिजेंद्र कुमार सिंह,बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया।वहीं समाज सेवी रंजीत कुमार महतो और चेंबर के लोगों ने आगे भी ग्रामीणों के बीच ऐसी हर संभव मदद की हामी भरी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में भी किया जाएगा।

Related posts