निकाह आसन करो मुहिम के तहत लोकोबाजार ईदगाह मोहल्ला में किया बैठक

Posted by Dilip Pandey

पाथरडीह (धनबाद) : पाथरडीह ईदगाह मोहल्ला स्थित गौसिया ईदगाह परिसर में जेरे एहतेमाम अहले सुन्नत वल जामा कमेटी के बैनर तले रविवार को निकाह आसन करो मुहिम के तहत एक बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्ष्ता मस्जिद के सदर मो.ओजम वारसी तथा संचालन इमाम गुलमार साहब ने की।

बैठक के दौरान झरिया अंचल के 25 पंचायत के समुदाय के मस्जिद के सदर,मौलाना,तथा इमाम मौजूद रहे। जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की अमीर हो या गरीब के निकाह में बरात के दौरान डीजे बाजा, आतिशबाजी,नाच व गाने पर प्रतिबंधित रहेगा। शरियत के हिसाब से निकाह कराया जाएगा।जिससे गरीब तबके के लोगो को भी इसका लाभ मिल सके। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय सदर पर होगी,किसी तरह की आपत्ति मिलने पर निकाह पर रोक होगी।

वही वक्ताओं ने कहा की पूर्व में भी इस तरह चर्चा की गई थी।जिससे बहुत से क्षेत्रों में पाबंदी लगा दी गई।वही आज के इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है झरिया अंचल के तमाम क्षेत्रों में निकाह के दौरान बरात में डी जे बाजा,आतिशबाजी,नाच गाना पर प्रतिबंध रहेगा।जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के सदर की होगी।

मौके पर समुदाय के मौलाना आबिद रजा,मुक्ति अलाउद्दीन, सायर सत्तार फैजी,हाजी इसरार कादरी, मौलाना मुस्लिम, जनवारूल कादरी, मो अलाउद्दीन,जावेद कुरैशी, डॉ शमशेर साहब, मो समीम, मो रुस्तम अंसारी, एस। एम इस्लाम,अफजल अंसारी,मस्जिद मोहल्ला सदर जुबैर खान के अलावा कमेटी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

Related posts