Posted by Dilip Pandey
पाथरडीह (धनबाद): झरिया सिंदरी मुख्य सड़क पर लोको बाजार,मोहनबाजर,नुनुडीह,चासनाला में जगह-जगह पाइपलाइन के कारण बने गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे सूर्यास्त के बाद असीमित गति से चलती बड़ी गाड़ियां आम लोगों के लिए आफत साबित हो रही है, विशेष कर दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए साक्षात मृत्यु को निमंत्रण देता प्रतीत होता है ।
जब की इसी रास्ते से जन प्रतिनिधियों या पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है। क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध लोगों को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ,विशेष कर सूर्यास्त के बाद जब बाजार में भीड़ बढ़ती है और पार्किंग की जगह नहीं होने से मजबूरी में लोग रोड पर ही अपनी गाड़ियां पार्किंग करते हैं तो स्थिति और भयावह हो जाती है ।
आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है।इस गंभीर समस्या पर कुछ अनहोनी होने के पूर्व ही सार्थक पहल करने पर विचार करने की जरूरत है ताकि क्षेत्र के निवासी भय मुक्त होकर आवागमन कर सकें और खराब सड़क के कारण होते प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिल सके।