बस्ताकोला गोशाला में चालीस भक्तों ने किया तुला दान

Posted by Dilip Pandey


झरिया (धनबाद):मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पहले दिन रविवार को बस्ताकोला गोशाला में तुलादान का आयोजन किया गया। तुलादान केमौके पर गौशाला परिसर में 40 भक्तों ने अपने वजन के बराबर गुड ,चोकर ,मूंग, कोटा ,हरा चारा दान किया।

दूसरे दिन सोमवार को भी तुला दान का कार्यक्रम किया जायगा । मौके पर बस्ताकोला गौशाला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव मुरलीधर पोद्दार द्वारका प्रसाद गोयंका , रामप्रसाद कटेसरिया, सत्यनारायण भोजगढ़िया अनिल खेमका,शारदानंद सिंह ,अशोक सराफप्रकाश शर्मा
रमेश रिटोलीया नवीन कटेसरिया ,पवन मित्तल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related posts