सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति कराएगी गोल्फ ग्राउंड में 17 जनवरी को सामूहिक विवाह

Posted by Dilip Pandey
सामूहिक विवाह में एक दूजे के होंगे 101 जोड़े तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए की गई बैठक


धनबाद: सर्व धर्म सामुहिक विवाह समिति के सदस्य एवं महिला विंग की सदस्यों ने आगामी होने वाले 17 जनवरी को 101जोड़े का सामुहिक विवाह की तैयारी हेतु अन्तिम रूप देने के लिए रविवार 14 जनवरी को बैठक की।
जिसमे समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो इसे लेकर सर्व धर्म सामुहिक विवाह समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर सभी को अपने अपने कार्यों में दायित्व संभालने को लेकर चर्चा की गई ।

अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने धनबाद के सभी संस्थाओं के सदस्यों से आग्रह किया है वह इस विवाह में सादर आमंत्रित हैं।उन्होंने कहा कि बारात एवं शरात के लिए लगभग दस हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है।जय माल के लिए लगभग 200 / 30 का मंच धनबाद के मशहूर टेंट श्याम डेकोरेटर्स के द्वारा की जा रही है।लगभग दस हजार कुर्सी लगाएं जा रहे हैं,शादी से सम्बंधित कार्य गायत्री परिवार के द्वारा किए जा रहे हैं।मुस्लिम निकाह की व्यवस्था जामा मस्जिद पुरानी बाजार के द्वारा की जा रही है।

मंच पर दुल्हन और दुल्हे को तैयार करने से लेकर उनके जयमाल की जिम्मेदारी महिला विंग के सदस्यों के द्वारा किए जाएंगे।वहीं शादी के जोड़ों को शादी के उपरांत घर बसाने की जरूरत की सामग्री दी जाएगी।बारात निकालने की जिम्मेदारी पुरानी बाजार के नव जवान समिति को दिए गए हैं।बैठक में सामूहिक विवाह समिति के सभी पदाधिकारी महोदय एवं सदस्यों के अलावा महिला विंग की सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related posts