22 जनवरी को हर घर राममयी दिखे, हर घर दिवाली मने- राजीव कांत

Posted by Dilip Pandey

बस्ताकोला में पहुंचे आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक राजीव कांत, बांटा घर अक्षत व आमंत्रण पत्र

बस्ताकोला (धनबाद): अयोध्या स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर से पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्र का वितरण धनसार नगर के बस्ताकोला के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया।

नेतृत्व बस्ताकोला मंडल के उपाध्यक्ष श्री रामदेव शर्मा जी ने किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री संतोष शर्मा, बप्पी बाउरी, प्रतिमा गिरी, सरिता सिंह, रंजीत दास, चिंटु शर्मा के अलावा क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित थे। इधर मांझी बस्ती एवं ऐना कोलियरी में भी अक्षत व निमंत्रण पत्र बांटा गया। मुख्य रूप से आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक राजीव कांत उपस्थित थे।

इस दौरान सह प्रांत प्रचारक ने कहा कि राम मंदिर भारतीयों के लिए सौभाग्य का विषय है। 22 जनवरी को प्रत्येक घर में दिवाली की तरह सजनी चाहिए। यह हिंदुओं के लिए गौरव का पल है। हर गली की मंदिर दीप प्रज्ज्वलित करना है,और घरों को राम राम का चित्र लगाना है। इस दौरान संजय तिवारी, बप्पी बाउरी, मनोज आर्य, राहुल कुमार, मोनू कुमार आदि थे।

Related posts