Posted by Dilip Pandey
धनबाद:धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा मंगलवार की संध्या रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उत्साहपूर्वक भजन कर कीर्तन के पश्चात विशाल शोभायात्रा निकाली गईं। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए बैंक मोड़, पानी टंकी के रास्ते धनसार स्थित राम मंदिर तक जाएगी, गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में सैकड़ो महिलाएं पुरुष व बच्चे समेत राम भगवान को सर्वप्रिय मानने वाले सैकड़ो राम भक्त शामिल हुए, शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को किया जा रहा है उत्साह पूर्वक हम सभी आज शोभायात्रा निकल रहे हैं, शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए धनसार राम मंदिर पहुंचेगा। जहां शोभा यात्रा के राम मंदिर पहुंचने पर प्रभु श्रीराम की पूजन एवं भव्य आरती की जाएगी।

