कार्मल स्कूल में विदाई समारोह “उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन

Posted by Dilip Pandey

कार्मल स्कूल के वर्ग एकादश के छात्राओं ने द्वादश के विद्यार्थियों को दिया फेयरवेल

धनबाद: कार्मल स्कूल वर्ग 11 वीं के विद्यार्थियों ने ससम्मान वर्ग 12 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शीर्षक था “उड़ान”
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर प्राचार्या सिस्टर मारिया कीर्ति,सिस्टर एल्सी जोसेफ,सिस्टर श्रेया कम्यूनिटी कॉलेज समन्वयक सीस्टर अमला,एसपीएल अनुष्का राज,रश्मीत छाबड़ा और तिशा जैन के साथ मिलकर किया गया।12 वीं के छात्राओं ने विदा लेने वाले का सीनियर छात्राओं का स्वागत किया ,छात्राओं के द्वारा गीत, प्रार्थना ,समूह नृत्य, विदाई गीत प्रस्तुत किया गया । विदाई समारोह में छात्रों को उनके शिक्षक मिस अनुराधा,मिस पल्लवी,मिस शुभश्री, के मार्गदर्शन में किया गया।
फेयरवेल सेरिमनी में लगभग 80 छात्रों को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह और ताज से नवाजा गया।विद्यालय के प्राचार्य सीस्टर मारिया कीर्ति ने छात्रोंओ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा कर्मेल के झंडे को ऊपर बनाए रखना है विद्यालय के नैतिक मूल्यों को नहीं भूलना है, एक दूसरे से संपर्क बनाए रखना है। छात्रों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए ऊँचा उड़ने का प्रयास करना चाहिए। प्राचार्य ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रिंसिपल द्वारा, 12वीं कला छात्रा शैली तिरकी को एर्ली बर्ड के लिए एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही अनुष्का राज,12वीं विज्ञान छात्र छात्रा नेता (एसपीएल)
राशमीत छाबड़ा, 12वीं कला (सहायक एसपीएल) को सम्मानित किया गया।विदाई के इस उड़ान कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related posts