धनबाद राउंड टेबल संस्था ने लालमणि में बुजुर्गों को किया सेवा–सम्मान

Posted by Dilip Pandey
धनबाद: धनबाद राउंड टेबल संस्था ने लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम में रह रहे बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरूषों के साथ सोमवार का दिन उनकी इच्छाओं की बातें सुनकर एवं उनकी सेवा कर बिताया। उन्हे आपरूपी भोजन कराया और साथ में 50 पाकेट तिलकुट, 4 इंडक्शन चूल्हा,4 चाय इलेक्ट्रॉनिक केडली 4 हीटर, पचास पाकेट नाश्ता संध्या के लिए भेंट किया।आश्रम में राउंड टेबल के पिंटू राजगढिया,अनुप गोयल, बलराम अग्रवाल,कशिश वयश, पंकज गोयल, अंकित उपाध्याय, सुरज सरिया, रोहित अग्रवाल अंकित दुदानी ने बुजुर्गो की सेवा की।आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी एवं सक्रिय सदस्य सह समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने धनबाद राउंड टेबल संस्था के सभी सदस्यों को इन वृद्धो का ख्याल रखने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया एवं पुरी टीम को आश्रम परिवार ने धन्यवाद दिया।

Related posts