उदय प्रताप सिंह ने 51 किलो लड्डू के भोग का शहर में भ्रमण कर किया वितरण

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन और श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में 51 किलो लड्डू का महा भोग का प्रसाद वितरण किया गया। स्टील गेट से अपने समर्थकों के साथ हाथों में श्री राम अंकित झंडा लिए हुए श्री राम का नारा लगाते हुए सरायढेला पुलिस लाइन हीरापुर रणधीर वर्मा चौक सिटी सेंटर बेकरबांध धैया आदि जगहों का भ्रमण कर लड्डू भोग वितरण किया। रणधीर वर्मा चौक पर आतिशबाजी की और धनबाद प्रेस क्लब के पत्रकार बंधुओ मिले और बधाई दी। आम नागरिकों को प्रसाद वितरण किया सभी के संग खुशियां मनाई। साथ में राजू सिंह दिलीप सिंह पंकज सिंह,गौरव, आदर्श, राहुल सिंह भूमिहार, सतवीर सिंह, सागर मिश्रा, हर्ष सिंह, शानू सिंह, ऋतिक,सोनी, पीयूष सिंह, रितेश राज समेत अन्य राम भक्त शामिल थे।

Related posts