_गणतंत्र दिवस 2024_
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।
जिसमें उत्पाद विभाग, टाटा स्टील, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, कृषि, डीआरडीए, आपूर्ति, परिवहन, गव्य, पीएचडी, नगर निगम, जेएसएलपीएस एवं सहकारिता विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।
इसमें जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा अशोक चक्र अमर शहीद रणधीर वर्मा की वीरता और गौरव गाथा पर आधारित झांकी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की झांकी को द्वितीय तथा सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा थीम पर जिला परिवहन कार्यालय की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपयुक्त श्री वरुण रंजन ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल ने जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेश रंजन एवं उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ