इस रैंक के आधार पर प्रेरणा को डीएसपी का पद मिला
धनबाद: बचपन से ही सिविल सर्विस में जाने का सपना अंततः प्रेरणा सिंह ने पूरा कर ली।शनिवार को हीरापुर, माडा कॉलोनी, प्रेम नगर स्थित अपने निवास में उन्होंने प्रेस से बातचीत के दौरान यह बात कही। प्रेरणा को अपनी जीवन की प्रेरणा से बीपीएससी परीक्षा में बिहार स्टेट में तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है। प्रेरणा ने बताया कि अगर दिल से कोशिश की जाए तो सफलता दूर नहीं होती। जरूरी है की स्थिरता से विषय का अध्ययन करें। सेल्फ स्टडी किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण सीधी होती है। प्रेरणा ने बताया की बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन उन्हें बिना किसी अतिरिक्त परिश्रम के आ गई उन्होंने बताया कि दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी है लेकिन सफल नहीं हुई इसके बाद बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन बीपीएससी में बिना किसी अतिरिक्त सफलता के उन्हें यह सफलता मिली है।उसने बताया कि बचपन यहीं बीता। डीनोबिली स्कूल सीएमआरआई से दसवीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। 12वीं की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक से।