शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज सुबह 11 बजे समाहरणालय में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, उप विकास आयुक्त कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह, सामान्य शाखा के असलम परवेज, आलोक झा, सविता हलदर, जन शिकायत कोषांग के नंदकिशोर कुशवाहा, स्थापना विभाग के शौकत अंसारी, राजस्व विभाग के कार्यालय अधीक्षक एम.एस. तनवीर, मोहम्मद सोहराब, भू-अर्जन विभाग के महेंद्र पाल साव सहित बड़ी संख्या में विभिन्न शाख के कर्मी मौजूद थे।